वाराणसी: डॉ. अनुपमा क्लिनिक अवलेशपुर में शुक्रवार 28 मार्च को वूमेन्स हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ अनुपमा की उपस्थिति में चेकअप कराने आयी महिलाओं ने स्त्री एवं प्रसूति रोग परामर्श, निसंतानता परामर्श, थायरॉइड जांच, कोलोस्कोपी (बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की जांच) की जांच करवाई।
डॉ अनुपमा ने बताया की यह क्लिनिक अवलेशपुर (कार्तिक स्टील के सामने) चितईपुर चुनार रोड पर स्थित है। उन्होंने कहा की मेरा क्लिनिक “महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा थीम” पर कार्य करती है। जिसके तहत महिलाओं में उत्पन्न प्रसूति रोगों का इलाज किया जाता है।

उन्होंने कहा की वे गर्भवती महिलाएं जिनको बच्चे पैदा नहीं हो रहे या जिनको प्रेग्नेंसी नहीं हो रही है या खून की कमी है, जैसे तमाम समस्यायों का इलाज किया जाता है। इसके तहत आज कैंप के माध्यम से महिलाओं की तमाम जांच जैसे थायरॉइड बिलकुल फ्री की जा रही है। इसके साथ ही कोई भी महिला अपने स्वास्थ्य समन्धित सुझाव यहां आकर बिलकुल फ्री में ले सकती है।
वहीं कैम्प में इलाज कराने आयी एक महिला ने बताया की पिछले तीन महीने से अपना इलाज इस क्लिनिक में करवा रही है। ऐसे में उसकी तकलीफ बहुत कम हो गयी है और उसको काफी आराम मिला है। महिला ने अन्य महिलाओं को संबन्धित रोगों के लिए यहां आकर इलाज करवाने की सलाह दी।









