सोनभद्र। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण के उद्देश्य से ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्में निभाते हुए मातृत्व और बाल स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए। साथ ही, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के तहत विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों को ‘विद्यारंभ प्रमाणपत्र’ वितरित किए गए। बच्चों में शिवानी, अनुराग, सक्षम, दृष्टि, यश, सत्यजीत, साहिबा और तानिया शामिल रहे।
गीता विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहा “मिशन शक्ति” महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक आंदोलन है जो समाज के समग्र विकास की नींव रखता है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, प्रसवपूर्व जांच, परामर्श और टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि हर महिला और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ रहे। आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान और उपचार पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय की जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, ग्रामीण सीडीपीओ हरी मोहन, सिटी सीडीपीओ रविंद्र गिरी, सांख्यिकी अधिकारी स्मिता वाजपेयी, जिला परियोजना सहयोगी स्निग्धा आहूजा और वन स्टॉप सेंटर प्रभारी दीपिका सिंह सहित कई अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर गीता विश्वकर्मा ने कहा कि स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक महिला ही एक सशक्त परिवार और मजबूत समाज की आधारशिला है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों के प्रति सजग रहें, क्योंकि नारी सशक्त होगी तो परिवार और राष्ट्र दोनों सशक्त बनेंगे।
सोनभद्र ब्यूरो: जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।