गाजीपुर: सावन मास की नाग पंचमी के पावन अवसर पर करंडा ब्लॉक के सिसौड़ा ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। नदी किनारे स्थित पारंपरिक अखाड़े में आयोजित इस कार्यक्रम में दूर-दराज़ से आए नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया और दमदार मुकाबलों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हजारों की भीड़ ने जब पहलवानों के दांव-पेंच देखे, तो मैदान तालियों और “जय बजरंग बली” के नारों से गूंज उठा। कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।
आयोजन समिति के प्रमुख और ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप यादव ने बताया कि “यह आयोजन हमारे गांव की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे दशकों से नाग पंचमी पर मनाया जाता रहा है। इसका उद्देश्य पारंपरिक खेलों को जीवित रखना और युवाओं को प्रेरित करना है।”
प्रतियोगिता में विजेता पहलवान को ₹10,000 नकद और शील्ड प्रदान की गई, जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को भी नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी मनोज सिंह, पप्पू सिंह, प्रमोद यादव, तथा पंचायत के कई गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सुरक्षा, व्यवस्था और पारंपरिक मर्यादाओं का विशेष ध्यान रखा गया।
इस प्रतियोगिता ने जहां खेल भावना को बढ़ावा दिया, वहीं ग्रामीण संस्कृति और परंपरा की गहराई को भी उजागर किया। आयोजन से प्रेरित होकर कई युवा पारंपरिक खेलों की ओर आकर्षित होते दिखे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।