गाजीपुर: नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को पांडेयपुर स्थित खाकी बाबा परिसर में पूजन-अर्चन के साथ स्वर्गीय कुमार पहलवान की स्मृति में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए एक-दूसरे के विरुद्ध जमकर दांव-पेंच आजमाए।
दंगल का विधिवत शुभारंभ रामकिशून राजभर ने पूजन-अर्चन कर तथा पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान “बजरंग बली की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम के दौरान कुश्ती के अलावा ऊँची कूद, लंबी कूद और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य वक्ता रामकिशून राजभर ने कहा, “कुश्ती हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की चकाचौंध में इस माटी के खेल से दूर होती जा रही है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी परंपराओं को संजीवनी मिलती है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच भी मिलता है।”
इस अवसर पर पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, ग्राम प्रधान सतीश कनौजिया, सुभाष राजभर, सुधीर, चंद्रशेखर पहलवान, आदिल समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।