सोनभद्र: नीट (NEET) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने वाले योगेश चन्द्र नागर को बुधवार को उनके आवास पर प्रबुद्धजनों द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शैक्षणिक उपलब्धि के साथ-साथ जिले और समाज का नाम रोशन करने के लिए दिया गया।
मूल रूप से जनपद जौनपुर के निवासी एवं वर्तमान में ओड़हथा, शाहगंज, सोनभद्र में रह रहे राधेश्याम नागर के सुपुत्र योगेश ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर परिजनों, शुभचिंतकों और समाज के गणमान्य लोगों में हर्ष की लहर देखने को मिली।
इस सम्मान समारोह का आयोजन राजगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय जननायक स्वर्गीय पं. रामनाथ पाठक स्मृति सेवा संस्थान, पसहीं कला, सोनभद्र के प्रबंधक एवं जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष कौशलेश पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने योगेश चन्द्र नागर को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रामानंद पाण्डेय, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस सेवा दल, संतोष कुमार नागर, मीडिया प्रभारी, पंकज मिश्रा एवं राहुल सिंह पटेल, जिला महासचिव, कांग्रेस कमेटी सोनभद्र, शिवपूजन विश्वकर्मा, सचिव, जिला कांग्रेस सेवा दल, रामरुप शुक्ला, उपाध्यक्ष, जितेन्द्र देव पाण्डेय, अरबिंद मौर्या एवं विशाल नागर उपस्थित रहे।










