
Ujala Sanchar: इजराइल और हमास के बीच 18 महीने से जंग जारी है। गाजा पट्टी में जारी जंग में अब तक 50000 हजार से अधिक मौतें हुई है। जबकि लाखों लोग घायल हैं। गाजा पट्टी के कई बड़े इलाके उत्तरी गाजा, दक्षिणी गाजा और खान यूनिस कब्रिस्तान में तब्दील हो रहे हैं।
इजरायली सैन्य कार्रवाई से शहर पूरा बर्बाद हो गया है। इजराइली PM नेतन्याहू ने कहा कि हमने एक इजरायली सैनिक की मौते के बदले 4200 फिलिस्तीनियों की जान ली है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।