सुरभि हत्याकांड: चेंबर में घुसकर गोलियों से कर दिया था छलनी, 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पटना: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज को शनिवार को छह गोली मारकर उनके चेंबर में ही मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में पुलिस ने अब अपनी जांच तेज कर दी है. एशिया हॉस्पिटल के सेकंड फ्लोर पर स्थित अपने चेंबर में सुरभि राज बैठी थी. उसी दौरान करीब 12 से 1 बजे के बीच में अपराधियों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां चलाई गई.

मर्डर के 2 घंटे बाद क्यों मिली पुलिस को सूचना: 

इस मामले की सूचना पुलिस को 3:30 बजे के करीब दी गई और वहां से काफी सबूत भी मिटाने का काम किया गया. हालांकि पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जब 2 घंटे बाद अगमकुआं थाने को इसकी सूचना दी गई, तो मौके पर पहुंचर पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है. पुलिस तमाम तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी से पूछताछ कर रही है. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार अनुसंधान में जुटी है.

किसी को भी नजर नहीं आया अपराधी: इस हत्या के मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अस्पताल में काफी स्टाफ होंगे और वहां 6 गोलियां चलती है लेकिन किसी को गोलियों की आवाज सुनाई नहीं देती है. इन तमाम बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही किसी ने अपराधी को अंदर जाते और बाहर निकलते भी नहीं देखा. सुरभि अपने रूम में खून से लथपथ पड़ी रही, जिसके 2 घंटे बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

See also  Varanasi crime : अपराध कर गर्लफ्रेंड का शौक पूरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चार दिन पहले हेडकांस्टेबल की पत्नी की लूटी थी चेन

सुरभि के पिता से हुई पूछताछ: पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं हॉस्पिटल कर्मी और उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया गया है. सुरभि के पति से भी पूछताछ की गई है. हालांकि पुलिस अभी कई बातों को बताने से इनकार कर रही है. उसका कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

“सुरभि राज के चेंबर से शराब की बोतल भी मिली है. अस्पताल के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार अनुसंधान में जुटी है.” -अतुलेश झा, एएसपी पटना सिटी

क्या करते हैं सुरभि के पति?:

वहीं अगर हम बात करें मृतक सुरभि राज के पति राकेश रोशन की तो वह लगभग 5 साल पहले तक एक अस्पताल में कर्मचारी हुआ करते थे. सूत्रों की माने तो उनके द्वारा हॉस्पिटल लॉबी में काफी मजबूत पकड़ होती चली गई. बाद में उन्होंने अपना हॉस्पिटल खोल लिया. अस्पताल के अलावा जमीन और बिल्डिंग के कारोबार में भी वो लग गए. वहीं पुलिस राकेश रोशन के विषय में भी पूरी जानकारी जुटा रही है. हालांकि अभी खुलकर कोई बात सामने नहीं आई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *