
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में 6 से ज्यादा लोगों को कार से कुचलने वाले ड्राइवर उस्मान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त वो नशे में था. उस्मान जयपुर के वीकेआई इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है. कार आरोपी के फैक्ट्री के नाम से ही रजिस्टर थी. इसीलिए पुलिस जल्द ही उस तक पहुंचने में कामयाब हो गई. इस वक्त उसका मेडिकल करवाया जा रहा है!
यह हादसा 7 अप्रैल की रात 9:54 बजे हुआ था. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें RJ14UJ6504 नंबर की सफेद कार तेज रफ्तार में राहगीरों और दोपहिया सवारों को रौंदती हुई नजर आ रही है. यह हादसा इतना भयानक था कि 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह जिस किसी के पास पहुंची, उसे रौंदते हुए निकल गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर उस्मान कार छोड़कर मौके से फरार हो गया!!

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।