वाराणसी: समाजवादी पार्टी दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जायसवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत जायसवाल के नेतृत्व में गैस के दाम में वृद्धी को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान गैस सिलेंडर को बहती गंगा में फेंका गया. वहीं इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
जायसवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत जायसवाल ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी के इस दौर में जहां परिवार के लोग बच्चों के एडमिशन और फीस में परेशान है वहीं गैस के दाम में वृद्धि करके मिडल परिवार के साथ धोखा देने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
उन्होंने मैं OBC मैं बनिया मैं व्यापारी का नारा देते हुए कहा कि जनता इस भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी। मंहगाई के दौर में मां गंगा ने हम सपाइयों को बुलाया है और सपने में कहा कि इस जुल्मी सरकार का जनता और मिडिल परिवार की परेशानियों और जिम्मेदारियों से कोई लेना देना नहीं है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।