वाराणसी: नगर आयुक्त ने भोजूबीर राजर्षी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सिकरौल एवं नारायणपुर वार्ड अंतर्गत भोजूबीर तिराहा राजर्षी जी के प्रतिमा का जल से धुलाई करते हुए माल्यार्पण किए जाने के उपरांत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों को निर्देश दिए.

  1. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजूबीर तिराहा राजर्षी जी के प्रतिमा का सेंडस्टोन वन पेंट कराए जाने के साथ ही प्रतिमा के रेलिंग की मरम्मत कार्य कराते हुए सेंड स्टोन कलर से पेंट कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  2. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजूबीर तिराहा राजर्षी जी के प्रतिमा के पास लगे फ़ौब्बारा को चेक कराते हुए क्रियाशील कराए जाने हेतु अधिशासी अभियंता श्री विकास कुरील को निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त स्थल के पास लगे लाइट को भी चेक कराते हुए क्रियाशील कराए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को दिए गए।
  3. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजूबीर तिराहा के आगे विशाल शोरूम के सामने शिव मंदिर के पास कुएं की सफाई कराए जाने का अनुरोध के साथ है कुएं के ऊपर टीन शेड का छज्जा लगाए जाने का अनुरोध किया गया इस हेतु सफाई कराए जाने के साथ ही टीन शेड का छज्जा लगाए जाने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए।
  4. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजूबीर चौराहे स्थित शव विश्राम स्थल के पास कुएं की सफाई एवं कुएं के ऊपर टीन शेड द्वारा छाजन किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए गए।
  1. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजुबीर चौराहा यू.पी. कॉलेज से लेकर गिलट बाजार मस्जिद तक छुटे हुए सीवर लाइन डाले जाने का अनुरोध लोगों द्वारा किया गया इस हेतु अधिशासी अभियंता जलकल को निर्देश दिए गए कि उक्त हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
  2. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजूबीर चौराहे से यू.पी. कॉलेज जाने वाले मार्ग कॉलेज से पूर्व एक यूरिनल बना हुआ है यूरिनल का डिस्पोजल सीवर लाइन में न होने की दशा में उक्त यूरिनल के स्थान पर शौचालय का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  3. विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान भोजूबीर यू.पी. कॉलेज के बगल से जाने वाले मार्ग के बीच में एक जलकल का ट्यूबवेल स्थापित है रिक्त स्थान पर अवैध रूप से पशु बांधे जाने का कार्य किया जा रहा है इस संदर्भ में प्रवर्तन दल द्वारा अभियान चलाकर कब्जा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए।
See also  वाराणसी: महिला की हत्या में शामिल दत्तक पुत्री और दामाद को आजीवन कारावास

निरीक्षण के दौरान अनूप सिंह सहायक अभियंता, अवर अभियंता नगर निगम/जलकल, राजन सिंह यादव सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं दिनेश यादव, संदीप रघुवंशी माननीय पार्षद नारायणपुर आदि लोग मौके पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम में मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *