गाजीपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के अपराधियों पर शिकंजा कसने की मुहिम ने एक और बड़ा शिकार किया है। लंबे वक्त से फरार चल रहा पच्चास हजार रुपये का इनामी खूंखार हत्यारोपी प्रदीप राय उर्फ अंकित राय आखिरकार कानून की पकड़ में आ ही गया।
एसटीएफ वाराणसी और नन्दगंज पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में उसे 26 जून 2025 को प्रयागराज जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर जब पुलिस टीम ने नई दिल्ली से बनारस आ रही ट्रेन संख्या 12582 में एकबारगी दबिश दी, तो स्टेशन पर चढ़ने ही वाला प्रदीप राय भागने का मौका तक नहीं पा सका।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप राय उर्फ अंकित (35) राय पुत्र किशुनदेव राय, निवासी इमिलिया, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर है।
हत्या के मामले में लगातार फरार चल रहा प्रदीप राय अपने ठिकाने बदलता रहा, जिससे गिरफ्तारी मुश्किल हो गई थी। आखिरकार उसकी किस्मत ने जवाब दे दिया और एसटीएफ और नंन्दगंज थाना पुलिस ने उसे ट्रेन में ही दबोच लिया।
वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक सिंह व एसटीएफ वाराणसी की टीम, थाना नन्दगंज पुलिस, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।