गाजीपुर: जमानिया स्थित महर्षि जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली पर उनके नाम से भव्य मंदिर निर्माण की मांग को लेकर ब्राह्मण रक्षा दल ने नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात की।

यह प्रतिनिधिमंडल ब्राह्मण रक्षा दल के संरक्षक एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण त्रिवेदी के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से मिला और महर्षि के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने मंदिर निर्माण के इस पावन कार्य के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए नगर क्षेत्र में उपयुक्त भूमि दिखाने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि महर्षि जमदग्नि जी से ही जमानिया और गाजीपुर की पहचान है। उनके नाम पर मंदिर बनाना हम सब के लिए सौभाग्य की बात होगी।
ज्ञात हो कि महर्षि जमदग्नि, भगवान परशुराम जी के पिता थे और उनकी तपोभूमि जमानिया रही है। इस मंदिर के निर्माण से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचेगा।
गौरतलब है कि जमानिया के हरपुर गांव में गंगा तट के समीप पहले से ही भगवान परशुराम जी का मंदिर स्थापित है, जो हिंदू समाज के लिए गहरी आस्था का केंद्र है।
इस अवसर पर ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्र ने अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संरक्षक राकेश तिवारी, डॉ. पियूष कांत दुबे, चमचम चौबे, हरिशंकर तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाशंकर तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।