वाराणसी: काशी के प्रमुख लक्खा मेलों में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेले के दूसरे दिन शनिवार को श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर की ओर से आयोजित विशेष पूजन-अर्चन कार्यक्रम में गंगा के निर्मलीकरण की कामना के साथ भगवान जगन्नाथ की विधिवत कपूर आरती की गई।
विशेष भोग और श्रद्धा अर्पण
पूजन से पहले रथ पर विराजमान भगवान बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को नानखटाई और पंचमेवे का भोग अर्पित किया गया। साथ ही तुलसी की माला चढ़ाकर गहरी श्रद्धा प्रकट की गई। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे मेले में भक्ति का माहौल और भी अधिक ऊर्जावान हो उठा।
स्वच्छता का संदेश
पूजन कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अन्य श्रद्धालुओं को भी स्वच्छ और सुंदर पूजन स्थल बनाए रखने का संदेश दिया।
महिलाओं की रही विशेष भागीदारी
कार्यक्रम में महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से जय विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, प्रीति रवि जायसवाल, सपना वर्मा, सरिता मेहरोत्रा, रीता बजाज, मधु श्रीवास्तव, सोना मौर्य, खुशी अग्रहरि, संगीता जायसवाल, वंदना चौरसिया, शिवांगी, बीना गुप्ता, श्रेष्ठ आदि उपस्थित रही।
संयोजन और संकल्प
कार्यक्रम का संयोजन गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने किया। उन्होंने कहा कि “भगवान जगन्नाथ के चरणों में अर्पित यह आरती और भोग केवल परंपरा नहीं, बल्कि गंगा को निर्मल बनाने की सामूहिक प्रार्थना भी है।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।