महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक चौंकाने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ला निवासी आराधना नामक महिला ने PUBG गेम की लत और प्रेम प्रसंग में अपने पति और बेटे की ज़िंदगी को दांव पर लगा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, आराधना ने पति शीलू को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी। उसने यह भी कहा कि अगर उसका पति उसकी प्रेम कहानी में रुकावट बना, तो वह उसे खत्म कर देगी।
जब प्रेमी ने किया हंगामा
बीते दिनों आराधना का प्रेमी शिवम, जो कि लुधियाना (पंजाब) से लगभग 900 किमी का सफर तय कर महोबा पहुंचा, अचानक आराधना के घर पर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया। इसके बाद मामला बढ़ गया और पति शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शिवम को शांतिभंग में चालान कर हिरासत में लिया, लेकिन आराधना ने पुलिस को स्पष्ट कर दिया कि वह अपने प्रेमी शिवम के साथ ही जाना चाहती है। ऐसे में शीलू ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को प्रेमी के साथ जाने दिया।
बेटे के साथ अकेले रह रहा है पिता
फिलहाल शीलू अपने मासूम बेटे के साथ अलग रह रहा है, जबकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना ने समाज में रिश्तों की मर्यादा और ऑनलाइन गेमिंग की लत को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया और गेमिंग की भूमिका
मामले में PUBG मोबाइल गेम की लत को एक प्रमुख वजह बताया जा रहा है, जिसने महिला के व्यवहार को आक्रामक और संवेदनहीन बना दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।