वाराणसी: रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत बैरवन गांव के सामने जीटी रोड पर शुक्रवार की देर शाम लगभग 7 बजे वाराणसी से राजातालाब की तरफ जाते समय अनियंत्रित होकर राजातालाब थाना क्षेत्र के इटही जख्खिनी निवासी 35 वर्षीय आशुतोष तिवारी नामक बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।