सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को दुद्धी के माॅं गायत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। साथ ही, जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बभनी मंडल प्रभारी शारदा सिंह खरवार ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेगा’ का नारा देकर देश की एकता के लिए संघर्ष किया और इसी संघर्ष में उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।”
शारदा सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाकर ‘एक राष्ट्र, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान’ की परिकल्पना को साकार किया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत दर्जनों पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति को संतुलित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रहरि, मण्डल कोषाध्यक्ष रिंकी जायसवाल, मुन्ना भारती, कमला देवी, सीता देवी, राजाराम, सूरज सिंह, अनन्या, फूलबस देवी, प्रभा देवी, रामलखन यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।