दुद्धी: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में शनिवार की देर शाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से लदे डीसीएम ट्रक को बरामद किया। ट्रक में चावल की बोरियों के बीच कुंतल भर गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने के सामने पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान झारखंड से हाथीनाला की ओर जा रही एक डीसीएम ट्रक, जो रजखड़ गांव के पास स्थित एक होटल के समीप घंटों से खड़ी थी, संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी तलाशी लेने का निर्णय लिया।
जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें भरी चावल की बोरियों के बीच से गांजे की तेज गंध आने लगी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपा हुआ है, हालांकि अब तक गांजे की कुल मात्रा की पुष्टि नहीं हो सकी है।
कोतवाल ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।