बलिया: नगर पालिका नगरा से सटे भंडारी ग्रामसभा स्थित सीडी इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को स्व-सुरक्षा (कराटे) की एक सदृश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं और बच्चों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. मृदुला श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा बलिया के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आत्मरक्षा के गुर आज के समय की आवश्यकता हैं और विद्यालय स्तर से ही इसकी शिक्षा बच्चों को दी जानी चाहिए।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शानदार कराटे प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता में भागीदारी और आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि अवसर मिलने पर गांव के बच्चे भी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में अभिभावक, ग्रामीण जन, शिक्षकगण और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने बच्चों की हौसलाअफजाई की और विद्यालय की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

वहीं इस अवसर पर अथर्व श्रीवास्तव,शिवांश श्रीवास्तव, अंश,पार्थ, रिषभी,,आर्यन ,अभिनंदन, सूर्या,परी, कु नेहा,कु तृषा,प्रिंस,आर्यन, कोच ब्लैक बेल्टर सानू कुमार, अंकित कुमार चौहान (ब्लैक बेल्टर) को किया सम्मानित गया।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।