वाराणसी: कंपोजिट विद्यालय महेशपुर में मंगलवार को सभासद राजेश कन्नौजिया के कर कमलों द्वारा कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

पुस्तक वितरण कार्यक्रम के बाद सभासद राजेश कन्नौजिया ने अपनी माता स्व. रानी देवी की स्मृति में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शीला यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस मौके पर सहायक अध्यापक अर्चना सिंह, इन्द्र यादव, तकदीस जहाँ, मंजू तिवारी, अंजु कुमारी समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।