वाराणसी: अपना दल (एस) के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव का अमरा स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर राकेश यादव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए वे कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने और पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू, प्रदेश सचिव डॉ. महेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव डॉ. उमेश पटेल, श्याम नारायण सिंह, महेंद्र शर्मा, दिव्यांशु सिंह, अवधेश पटेल, रीना पटेल, अनिता पटेल, आदर्श पटेल, दीपक पटेल, राजकुमार गौतम, सुजीत पटेल, अवधेश, रजनीश सिंह, इंद्रजीत पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।









