गाजीपुर: स्थानीय विद्युत उपकेंद्र मरदह फीडर पर तैनात संविदा एसएसओ (स्विचिंग स्टेशन ऑपरेटर) नंदलाल जायसवाल के साथ गुरुवार रात लगभग 11 बजे मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित विद्युतकर्मी ने इस संबंध में बगही भोजापुर गांव के तीन युवकों – गुड्डू सिंह, आदर्श सिंह और धनंजय सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर मरदह थानाध्यक्ष को दी है।
तहरीर के अनुसार, तीनों आरोपित पहले फोन पर गाली-गलौज कर रहे थे। नंदलाल जायसवाल द्वारा जब उन्हें बिजली रोस्टिंग का कारण बताया गया तो वे अपशब्द कहने लगे और कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल से विद्युत उपकेंद्र पहुँचकर मारपीट करने लगे। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। अन्य कर्मचारियों की मदद से किसी तरह उन्हें बचाया गया।
इस संबंध में आरोपी गुड्डू सिंह ने बताया कि “मरदह उपकेंद्र के सभी फीडर चालू रहते हैं, सिर्फ बगही फीडर को बंद किया जाता है। हमने केवल जानकारी लेने और फीडर चालू कराने के लिए कॉल किया था। जब उपकेंद्र पहुंचे तो आपसी बहस और नोकझोंक हुई, कोई मारपीट नहीं हुई।”
मरदह थानाध्यक्ष तारावती ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संविदा एसएसओ नंदलाल जायसवाल के साथ बगही गांव के तीन युवकों द्वारा मारपीट की गई है और जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।









