वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती ने शादी का झांसा देकर रुपये ठगने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता के अनुसार, जुलाई में उसकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से सम्राट सिंह नाम के युवक से हुई। बातचीत के बाद 13 जुलाई को आरोपी उसके आशापुर स्थित फ्लैट पर आया और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने आशापुर चौराहे स्थित केनरा बैंक से उससे 5 लाख रुपये ले लिए।
कुछ दिन बाद पता चला कि आरोपी का असली नाम सम्राट सिंह नहीं, बल्कि मोहम्मद शरफ रिजवी है, जो फर्रुखाबाद के चीनी ग्राम, प्राइमरी स्कूल के सामने का निवासी है। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
डर के माहौल में पीड़िता ने मंगलवार को सारनाथ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।