गाजीपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद (1-8), शिक्षा क्षेत्र बिरनो गाजीपुर में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेज बहादुर सिंह (पूर्व लेखपाल व प्रधान प्रतिनिधि) ने अपने हाथों से ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में आयोजित सभा में राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, भाषण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
हर साल की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और कर्मचारी एकत्रित होकर देशभक्ति के रंग में रंग गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि“आज हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन हमारे वीर सपूतों के बलिदान और लंबे संघर्ष का परिणाम है। हमें अपने शहीदों को सदैव याद करना चाहिए और बच्चों में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह, सहायक अध्यापक कुमारी देवी, शशिकला देवी, संतोष कुमार, श्वेता सिंह (शिक्षामित्र), अरुण कुमार यादव, प्रतीक ओझा, रेनू सिंह (अनुदेशक), वीरेंद्र यादव, मोहम्मद सलाउद्दीन, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।