गाजीपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल, जफ्फरपुर दुल्लहपुर में देशभक्ति के गीतों और नारों के बीच राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

सुबह से ही विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों से गूंजता रहा। छात्र-छात्राओं और गुरुजनों ने प्रभात फेरी निकालते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर नारे लगाए और वीर सपूतों की झांकियां प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रांगण में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक वी. ब्यूरो चीफ संजय यादव ने कहा कि देश पर जब भी संकट आया है, तब पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं और उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करना ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य सुजीत यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट – उमेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।