वाराणसी: सर्किट हाउस भोजूबीर मार्ग पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह कार में समा गया।

हादसे में ऑटो चालक शीशे और सीट के बीच दबकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गया, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सविता भारती (आयर चोलापुर), नरेंद्र कुमार (आयर चोलापुर), राहुल (राजापुर) और आनंद (तिलमपुर सिंधोरा) शामिल हैं। सभी को पहले दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सविता को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक नशे में था और बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मारने की कोशिश कर चुका था। आखिरकार उसने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को स्थिति सामान्य करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में ड्राइविंग और जानलेवा दुर्घटना की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।