वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चोलापुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, घटना में प्रयुक्त ऑटो और ₹16,27,540 नगद बरामद करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- भोला यादव उर्फ राकेश यादव, पुत्र दयाराम यादव, निवासी ग्राम चोलापुर, थाना चोलापुर, वाराणसी
- इन्द्रजीत सिंह, पुत्र स्व. रघुनाथ सिंह, निवासी ग्राम पवारेपुर धरसौना, थाना चोलापुर, वाराणसी
- एक महिला अभियुक्ता, उम्र 41 वर्ष (नाम गोपनीय)
घटना का विवरण
थाना चोलापुर पुलिस टीम ने दिनांक 20 अगस्त 2025 को शाम लगभग 4:50 बजे ग्राम पवारेपुर धरसौना मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा। तलाशी में स्मैक, तराजू, कटोरी, ऑटो और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

कानूनी कार्रवाई
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना चोलापुर पुलिस ने मु.अ.सं. 0342/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में की गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।