Search
Close this search box.

सोनभद्र: मिशन शक्ति 5.0: सुहानी बनी एक दिन की उपजिलाधिकारी, दिया प्रेरक संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। प्रदेश सरकार की ‘मिशन शक्ति 5.0’ पहल के तहत बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम ओबरा तहसील में देखने को मिला। बिल्ली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की मेधावी छात्रा कुमारी सुहानी को एक दिन की उपजिलाधिकारी बनने का अवसर मिला। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ विकसित करना है।

कार्यक्रम के दौरान सुहानी ने पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ उपजिलाधिकारी का कार्यभार संभाला। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी कार्यशैली और आत्मविश्वास ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावित किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, तहसीलदार, कानूनगो, अमीन, अधिवक्तागण और क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद थे। सभी ने सुहानी की जिम्मेदारी निभाने की क्षमता की सराहना की और कहा कि यह पहल मिशन शक्ति की भावना को वास्तविक अर्थों में साकार कर रही है।

सुहानी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में वह इसी पद को स्थायी रूप से हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और शिक्षा से ही हर सपना साकार किया जा सकता है।

कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 जैसी पहलें बेटियों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर देती हैं और समाज में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण का संदेश मजबूत करती हैं।

ब्यूरोचीफ- जूही खान

Leave a Comment

और पढ़ें