Search
Close this search box.

चंदौली/डीडीयू नगर: मिशन शक्तिसेना की “हर घर दुर्गा” संकल्प यात्रा: चंदौली में महिला सशक्तिकरण को नया आयाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चंदौली/डीडीयू नगर। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में आयोजित “मिशन शक्तिसेना” के अंतर्गत “हर घर दुर्गा – संकल्प यात्रा” कार्यक्रम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अपने और परिवार की सुरक्षा स्वयं कर सकें।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मार्शल आर्ट्स के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण था। इससे न केवल महिलाओं में आत्मरक्षा कौशल का विकास हुआ, बल्कि उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता में भी वृद्धि हुई। सेंसेई अजित श्रीवास्तव, अखिलेश रावत और गणेश विश्वकर्मा ने लाइव डेमो के माध्यम से तकनीक दिखाई और प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष सक्सेना और विशिष्ट अतिथियों डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव, सिमरनप्रीत कौर, डॉ. जगदीश पिल्लई तथा अजीत श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा, “जब हर घर में एक ‘दुर्गा’ होगी, तब समाज सुरक्षित और सम्मानजनक बनेगा। आत्मरक्षा केवल तकनीक नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में एड्वोकेट प्रवीण दुबे द्वारा “कानूनी जागरूकता सत्र” का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिला अधिकारों और सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई। छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम का संदेश यह रहा कि हर बेटी में मां दुर्गा का वास है।

इस आयोजन में आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकैडमी, ब्रह्मास्त्र एकम, स्वामी अतुलानंद रचना परिषद और कीड़ा भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सहयोग में आइकिडो गोजू फोरम तथा इवेंट पार्टनर रंगभूमि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के इवेंट कोऑर्डिनेटर तरनदीप सिंह बग्गा ने किया।

ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें