वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर कॉलोनी (सिंहपुर) में गुरुवार सुबह बदमाशों ने कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम (54) को गोली मार दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और जांच शुरू करवाई।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार महेंद्र गौतम अपने बुद्धा सिटी स्थित आवास से अरिहंत नगर कॉलोनी जा रहे थे। जैसे ही वह कॉलोनी पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। पहली गोली महेंद्र के कनपटी पर लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़े। दूसरी गोली उनकी गर्दन पर लगी और तीसरी गोली उनकी बाइक में जा धंसी।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महेंद्र को कॉलोनी निवासी सुनील यादव तत्काल मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी पाकर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार खुद मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कराया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी है और घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर कॉलोनी से रिंग रोड की ओर भाग निकले। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।