वाराणसी: साइबर क्राइम पुलिस टीम ने थाना सिगरा और लक्सा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो कॉल सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर इंटरस्टेट ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया।
कैसे करते थे ठगी
गैंग के सदस्य कॉल सेंटर से देशभर के लोगों को कॉल कर इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देते थे। निवेश के नाम पर पैसे ऐंठकर आरोपी ठगी को अंजाम देते थे।
26 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गैंग से जुड़े 26 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया गया है। खबर अपडेट हो रही है….

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।