Search
Close this search box.

मिर्जापुर: विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब ने निषाद बस्ती के 150 बच्चों को बांटी पठन-पाठन सामग्री और फल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में निषाद बस्ती के 150 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और फल वितरित किए गए। यह पहल प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय के सौजन्य से संभव हो सकी।

कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि “शिक्षा ही जीवन में सफलता और सम्मान का आधार है। किसी भी समस्या से घबराएं नहीं, उसका डटकर सामना करें।”

बच्चों को दी प्रेरणा

शुरुआत में बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी गई। उन्हें बड़ों का सम्मान करने, ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने और कठिनाइयों का साहसपूर्वक सामना करने की सलाह दी गई।

जिला अध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने का सबसे शक्तिशाली साधन है। वहीं प्रवासी भारतीय अनुराग पांडेय ने भावुक संबोधन में कहा, “छोटे बच्चों की मुस्कान में पूरी दुनिया की खुशी छिपी है। उनका भविष्य उज्ज्वल करना हम सबका कर्तव्य है।”

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

वहीं कार्यक्रम में संतोष देव गिरी, जेपी पटेल, बसंत गुप्ता, शशि गुप्ता, शिवबली राजपूत, दीपक त्रिपाठी, बृजेश कुमार गोंड, गुफरान अहमद, निर्मल दुबे, शिवम मालवीय, अम्बुज द्विवेदी, सतीश सिंह, सेराज राईन, रविन्द्र जायसवाल, धर्मराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें