अमेठी: मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां खेत में काम कर रही मां और बेटे की देवर व उसके परिवार ने खुरपी और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बेटे आकाश (13) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां रामा (40) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ऐसे हुआ हमला
सुबह करीब 10 बजे रामा अपने बेटे आकाश के साथ खेत में धान की सिंचाई कर रही थीं। तभी उनके देवर रामराज, उसकी पत्नी और बेटियों ने पहुंचकर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामराज के परिवार ने बोरे में छिपाकर लाए हथियारों से दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए। मां-बेटे को बचने का मौका भी नहीं मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
रामा के सिर पर चार गहरे घाव, जबकि आकाश के सिर पर पांच वार मिले। दोनों के चेहरे पर भी कई चोटों के निशान पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण एंटीमार्टम इंजरी (गंभीर चोट लगना) बताया गया है।
वजह और विवाद
गांव वालों के अनुसार, रामा और रामराज के बीच जमीन व पारिवारिक विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। सात दिन पहले भी रामराज ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से शिकायत की थी और नाराजगी जताई थी। माना जा रहा है कि इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर एसपी अपर्णा रजत, सीओ अतुल सिंह, कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद परिवार समेत फरार हो गया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
गांव में सन्नाटा
डबल मर्डर की घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण खुले तौर पर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन आक्रोश और डर साफ झलक रहा है। कई लोगों ने बताया कि रामराज का व्यवहार पहले से ही ठीक नहीं था, जबकि रामा मिलनसार थीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।