वाराणसी: अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कैण्ट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान पुलिस ने चेकिंग के समय एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 चोरी की मोटरसाइकिल और एक मास्टर चाभी बरामद की गई है।

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान में थाना कैण्ट पुलिस ने “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाते हुए कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक शांतनु मिश्रा, हेड कांस्टेबल चन्द्रमा प्रसाद शर्मा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, नागेन्द्र, राकेश कुमार सिंह और प्रकाश चन्द्र शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।