वाराणसी: चितईपुर क्षेत्र के नसीरपुर, गणेशपुरी कॉलोनी में 19 अगस्त को हुई चेन स्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी खोजवां क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

दूसरी ओर, भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार नगर कॉलोनी में निजी स्कूल के शिक्षक की हत्या मामले का भी पुलिस ने सफल खुलासा किया। थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी और एसओजी-1 प्रभारी गौरव सिंह की संयुक्त टीम ने बीती रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बुधवार को मीडिया के सामने आरोपियों को पेश किया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।