जम्मू कश्मीर: सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के सुप्रसिद्ध पत्रकार बताए जा रहे आदिल फारुख को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान उसके बैग से दो जिंदा ग्रेनेड बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह पत्रकारिता की आड़ में आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था।
पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि आदिल फारुख का संबंध आतंकी संगठन से है और वह गुप्त रूप से उनकी मदद कर रहा था। फिलहाल सुरक्षाबल मामले की गहन जांच कर रहे हैं और उससे जुड़े नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।









