सोनभद्र: पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति उत्तर प्रदेश ने सोनभद्र जिले के दैनिक समाज जागरण के तहसील संवाददाता उपेंद्र कुमार तिवारी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के परामर्श पर की गई, जबकि प्रदेश प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी किया।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी ने आशा व्यक्त की कि उपेंद्र तिवारी पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। वहीं श्री तिवारी ने कहा कि वह पिछले 45 वर्षों से विभिन्न अखबारों में पत्रकारिता कर रहे हैं और अब संगठन की जिम्मेदारी पाकर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता में कई तरह की बाधाएं आती हैं, लेकिन अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संगठन मजबूती से खड़ा है। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री तिवारी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की खबर फैलते ही दिनभर उनके आवास पर बधाई देने के लिए पत्रकारों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।