Search
Close this search box.

ट्रंप सरकार के टैरिफ फैसले के बीच भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद के बीच बड़ा कदम उठाया है। डाक विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि 25 अगस्त से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। यह फैसला अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलावों को देखते हुए लिया गया है, जो इस महीने के अंत से लागू होंगे।

डाक विभाग ने बताया कि 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय डाक वस्तुएं — चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो — अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) टैरिफ ढांचे के तहत सीमा शुल्क के दायरे में आ जाएंगी। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम टैरिफ से मुक्त रहेंगे।

संचार मंत्रालय के अनुसार, 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग बंद रहेगी। केवल पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार भेजे जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) तथा संयुक्त राज्य डाक सेवा (USPS) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना अनिवार्य होगा।

अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई को भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। पहले 25 प्रतिशत और फिर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने से कुल 50 प्रतिशत टैरिफ का बोझ बढ़ गया। इसी बढ़ते दबाव के कारण भारत को अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लेना पड़ा।

Leave a Comment

और पढ़ें