बलिया: वार्ड नंबर 3 स्थित प्राचीन ठाकुर जी के मंदिर प्रांगण में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण के छठीहार के अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठे दिन छठीहार मनाने की परंपरा के तहत यह कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

मंदिर प्रांगण में आयोजित इस धार्मिक उत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।

इस भव्य आयोजन की देखरेख मंदिर के संचालक शिवपर्सन यादव द्वारा की गई। मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से छठीहार का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार कुशवाहा, राजेश पांडे, संतोष पांडे, अमरेंद्र सोनी, विनोद यादव, रामविलास यादव, सुदर्शन यादव, काबिलेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव









