Search
Close this search box.

सपा सांसद इकरा हसन का लखनऊ में धूमधाम से जन्मदिन, अखिलेश यादव ने दिया सरप्राइज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन मंगलवार को राजधानी लखनऊ के ताज होटल में बड़े ही खास अंदाज में मनाया गया। इस मौके पर सपा के दिग्गज नेता और सांसद मौजूद रहे। खास बात यह रही कि जन्मदिन का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था बल्कि यह इकरा हसन के लिए एक सरप्राइज साबित हुआ।

कैसे हुआ सरप्राइज?

दरअसल, ताज होटल में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के स्वागत में सपा नेताओं की बैठक चल रही थी। तभी अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया। जैसे ही केक सामने आया, सभी सांसदों ने एक साथ “हैप्पी बर्थडे” गाना शुरू कर दिया। यह देखकर इकरा हसन सरप्राइज और भावुक दोनों हो गईं।

डिंपल यादव ने कराया केक कट, अखिलेश ने दी 100 रुपये की भेंट

जन्मदिन के मौके पर सांसद डिंपल यादव ने खुद इकरा हसन का हाथ पकड़कर उनके साथ केक कटवाया। सभी सांसदों ने ताली बजाते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस बीच माहौल तब और खुशनुमा हो गया जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी जेब से ₹100 का नोट निकालकर इकरा को भेंट कर दिया।

उनका यह अंदाज देखते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा और इकरा हसन भी मुस्कुराते हुए नोट स्वीकार करती नजर आईं। इस खास मौके पर सांसद जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान वर्ग समेत कई अन्य सांसद मौजूद रहे।

इकरा हसन का सोशल मीडिया पोस्ट

जन्मदिन पर मिले इस सरप्राइज से भावुक होकर इकरा हसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सम्मानित सांसदों और नेताओं द्वारा जो प्यार और आशीर्वाद मिला, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करती हूं। यही विश्वास मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।”

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार

दिनभर सोशल मीडिया पर इकरा हसन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिलती रहीं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “समाजवादी पार्टी की महिला शक्ति और सदन की सशक्त आवाज लोकसभा सांसद इकरा हसन को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आप अपने मां-बाप का खूब नाम रोशन करें।”

कैराना से सांसद हैं इकरा हसन

इकरा हसन वर्तमान में कैराना लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने 2016 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए कैराना से टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल कर पार्टी में अपनी मजबूत पहचान बना ली। गौरतलब है कि इकरा के पिता मुनव्वर हसन और मां तबस्सुम हसन भी कैराना से सांसद रह चुके हैं।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें