वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित लोहा मंडी में मंगलवार को एसआईबी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं और मंडी परिसर में घंटों तक पंचायत चली।
जानकारी के अनुसार, लोहा मंडी में राहुल कुमार, केतन कुमार और संतोष अग्रहरि की तीन शाखाओं पर एक साथ छापेमारी की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारी समुदाय भड़क उठा। छापेमारी के दौरान दुकान मालिक के बेटे की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे आनंद फाइनेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद व्यापारियों का आक्रोश और बढ़ गया।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है, जिससे उनका उत्पीड़न हो रहा है। उनका कहना है कि बिना उचित कारण छापेमारी करने से मंडी का व्यावसायिक माहौल खराब हो रहा है और छोटे-बड़े व्यापारियों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री राम भजन अग्रहरि, संरक्षक रजनीश कनौजिया, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ अग्रहरि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने छापेमारी की कार्रवाई का विरोध किया और इसे व्यापारियों के साथ अन्याय बताया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।