मिर्जापुर: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 16 सितंबर 2025 को छात्र-परिषद का अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मीरजापुर) श्री नितेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यार्थियों के स्वागत-गान से गूंज उठा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत हरित पौधे और स्मृति-चिह्न के रूप में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित चित्र भेंटकर किया। इसके बाद शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदनों के छात्र-समूहों ने मनोहारी परेड प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
समारोह में विद्यालय कप्तान, उपकप्तान और खेल-कूद कप्तान सहित विभिन्न पदों पर चुने गए विद्यार्थियों को बैज और सैश प्रदान किए गए। उज्ज्वल पांडेय, वसुधा पांडेय, राजीव तिवारी, जाह्नवी मिश्रा, अभिषेक गौतम और अनुप्रिया विद्यालय स्तर के पदाधिकारी घोषित हुए। चारों सदनों के पदाधिकारियों को भी उनके अध्यक्षों एवं शिक्षकों द्वारा अलंकृत किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री नितेश सिंह ने एकलव्य और अर्जुन के उदाहरण देते हुए शिक्षा और खेल दोनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से जीवन को उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने का आह्वान किया।
प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन सुश्री तनुजा, श्री राजेश प्रसाद और श्री मोहम्मद अब्दुल्लाह खान ने किया तथा फिल्मांकन श्री राम मनोज द्वारा किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।