गाजीपुर। विकास भवन सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की मेधावी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआ बाग की प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मिशन शक्ति के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि यह अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, स्वावलंबन और आत्मसम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम समाज में महिलाओं की भूमिका को और अधिक मजबूत बना रहा है।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिलदारनगर, राजकीय हाई स्कूल बहलोलपुर, राजकीय हाई स्कूल बिरनो समेत जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाचार्याएं, प्रधानाध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया गया।
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विकास खंडों और ग्राम पंचायतों में भी जागरूकता रैली एवं गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 108 (एम्बुलेंस सेवा) और 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) — की जानकारी दी गई।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।