वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने घोषणा की कि अब सभी सफाई कर्मियों को ₹16,000 से ₹20,000 तक का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा। इस कदम से अब किसी भी स्तर पर उनका शोषण या बिचौलियागिरी नहीं हो पाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार सभी सफाई कर्मियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएगी, ताकि वे और उनके परिवार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
वाराणसी के पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और कहा कि समाज में स्वच्छता बनाए रखने में उनका योगदान अतुलनीय है।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने में सफाई कर्मियों की भूमिका सबसे अहम रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार उनके सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।