गाजीपुर: थाना क्षेत्र के बोगना गांव में एक गरीब किसान दंपती को सरकारी आवास दिलाने का झांसा देकर ठगों ने हजारों के आभूषण ठगा और फरार हो गए। ठगों ने महिला को साढ़े तीन लाख रुपये का फर्जी चेक देकर विश्वास में लिया और सुनियोजित तरीके से सोने के मंगलसूत्र और कान की बाली लेकर चंपत हो गए।
जानकारी के अनुसार, बोगना गांव निवासी मोहन चौहान अपनी पत्नी सिंधु चौहान के साथ खेत में धान की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और खुद को बिरनो ब्लॉक का कर्मचारी बताते हुए बोले कि “सरकारी आवास का लाभ मिलने वाला है।” इसके बाद उन्होंने महिला को विश्वास में लेकर साढ़े तीन लाख का फर्जी चेक थमा दिया।
ठगों ने कहा कि चेक मिलने के पहले उन्हें 7,000 रुपये नकद देने होंगे, जो वे सुनार के पास पत्नी के आभूषण गिरवी रखकर निकाल सकते हैं। इस बहाने उन्होंने महिला का मंगलसूत्र और बाली ले ली और महिला को घर से आधार कार्ड लाने भेज दिया। इसी बीच दोनों ठग मौके से फरार हो गए।
महिला के लौटने पर जब ठग गायब मिले तो पति-पत्नी शोर मचाने लगे, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन ठगों का कोई सुराग नहीं मिला।
थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि “अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत दी जाती है तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट – धर्मेन्द्र कुमार
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









