Search
Close this search box.

गुजरात: भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 से दौडे़गी पटरी पर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गुजरात: भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 तक संचालन के लिए तैयार हो जाएगी। इस अत्याधुनिक रेल सेवा की शुरुआत सूरत से बिलिमोरा के बीच की जाएगी, जो 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का हिस्सा है।

रेल मंत्री के अनुसार, इस कॉरिडोर का निर्माण तेज गति से जारी है और भारत पहली बार जापानी तकनीक पर आधारित हाई-स्पीड रेल संचालन के करीब पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि पूरा हाई-स्पीड रेल रूट गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा एवं नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश से होकर गुजरता है। इस पूरे प्रोजेक्ट के दिसंबर 2029 तक पूर्ण रूप से तैयार होने का अनुमान है।

बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी और यात्री सिर्फ कुछ ही घंटों में दोनों महानगरों के बीच सफर कर सकेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें