वाराणसी। भरथरा ग्राम सभा में बीडीसी पद के प्रत्याशी सच्चे लाल पाल ने आगामी चुनाव को लेकर अपना विकास एजेंडा जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करेंगे।
सच्चे लाल पाल ने बताया कि ग्राम सभा में अभी भी कई परिवार कच्चे मकानों में रहते हैं। जीत मिलने पर पात्र परिवारों के लिए आवास और शौचालय निर्माण कराया जाएगा तथा कच्चे मकानों को पक्का बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को गांव में लाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही गांव के युवाओं और कामगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ग्रामीणों के लंबित किसान सम्मान निधि के मामलों को भी जल्द निपटाने का आश्वासन उन्होंने दिया। साथ ही पात्र लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड जैसी सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का वादा किया।
सच्चे लाल पाल ने यह भी कहा कि गांव की सड़क और खड़प्पा इस समय बदहाल स्थिति में हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। गांव में सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से सुधारकर प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।









