Varanasi: काशी विद्यापीठ में एलएलबी (MGKVP) की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया था। कुलपति से इस पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करवाने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है। जांच समिति में बाहर के सदस्यों को रखा जाएगा। क्षेत्रीय उच्च अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश को अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें चंदौली के दो प्राचार्य सदस्य हैं।
दूसरे की जगह परीक्षा देने का मामला सामने आने के बाद फिलहाल काउंसिलिंग टाल दी गई है। छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनिल यादव ने कुलपति को पत्र लिखकर बताया है कि एलएलबी में प्रवेश को लेकर उसके नाम को कुछ लोग जानबूझकर उछाल रहे हैं। यह भी कहा है उसके नाम का गलत प्रयोग किया जा रहा है। अनिल ने कुलपति से पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।









