करवा चौथ 2024: आटे के दीपक से पूजा क्यों की जाती है? जानें इसका महत्व और विधि

करवा चौथ 2024 का पाव हर एक सुहागन औरतों के लिए बहुत ही खास महत्व रखता है या दिन पति की लंबी उम्र सुखी जीवन और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए किया जाता है करवा चौथ पर जितनी भी शादीशुदा महिलाएं होती हैं वह दिन भर बिना खाए पिए निर्जला व्रत रखती है और शाम को चंद्रमा के दर्शन को करके अपने व्रत को तोड़ देती हैं इस पर्व की पूजा विधि में खास तौर पर आते के दीपक का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि शास्त्रों और धार्मिक मान्यता में बहुत ही पवित्र माना गया है तो आप आटे के दीपक से पूजा करें इसका रिवाज बहुत ही खास रूप से करवा चौथ पर इसीलिए होता है क्योंकि इस शुभ और मंगलकारी माना जाता है।

आटे का जो दीपक होता है उसको जलाने से न केवल करवा माता और चतुर्थी देवी खुश होती हैं बल्कि इसका जो प्रभाव होता है खुशहाल जीवन में प्रेम और देने को भी बढ़ावा देता है यह मान्यता है कि आटे का जो दीपक होता उसको जलाने से पति की लंबी आयु के लिए कामना जो करते हैं वह पूरा होता है और जीवन में जो भी आने वाला संकट और कष्ट होता है वह दूर हो जाता है इसके साथ ही या दीपक देवी अन्नपूर्णा को भी समर्पित होता है जिससे कि आपके परिवार में सुख समृद्धि और सुख शांति हमेशा बना रहता है।

करवा चौथ: अखंड सौभाग्य का पर्व

करवा चौथ का जो पर्व पहले रूप से हमारे उत्तर भारत में मनाया जाता है यह व्रत जो है हर एक सुहागिन औरतों के जरिए से अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए किया जाता है करवा चौथ 2024 पर जितने भी महिलाएं हैं वह दिन भर उपवास रखेगी और शाम के समय चंद्रमा को आग देने के बाद ही अपने व्रत को तोड़ेगी इस व्रत में करवा माता और भगवान गणेश की पूजा को किया जाता है क्योंकि इन्हें सुख समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करने के लिए देवी देवता माना गया है।

जानवर की खासियत यह है कि इसकी हर एक रीति रिवाज में कुछ खास धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व छिपा हुआ होता है इन्हीं में से एक है कि आटे के दीपक से पूजा करने का इस पर्व पर मिट्टी के दीपक की बजाय सब लोग आते के दीपक का इस्तेमाल खास रूप से करते हैं क्योंकि यह बहुत ही शुभ और फलदाई माना जाता है।

आटे के दीपक का धार्मिक महत्व

हमारे हिंदू धर्म में दीपक जलाना बहुत ही खास रूप से पवित्र काम माना गया है यह दीपक न केवल एक रोशनी का प्रतीक होता है बल्कि इससे कई ऐसी आध्यात्मिक शक्तियां भी जुड़ी हुई है जब आप आटे का दीपक जला करके पूजा करते हैं तो इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

आटे के दीपक को खास तौर पर इसलिए पवित्र माना गया है क्योंकि या पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करता है आटे का दीपक आपके जीवन में उन मौलिक और प्राकृतिक पहलुओं से जोड़ता है जो की आपको धरती से जोड़े हुए रखता है यह देना, त्याग और आस्था का भी प्रतीक है करवा चौथ पर आटे का दीपक इस्तेमाल करने से देवी करवा माता और अन्नपूर्णा माता बहुत ही खुश हो जाती हैं जिससे कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और समृद्धि बना रहता है।

वास्तु और ज्योतिष में आटे के दीपक का महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार आटे का जो दीपक होता है इसका इस्तेमाल किसी खास मनोकामना को पूरा करने के लिए भी किया जाता है ऐसा माना गया है कि आटे का दीपक से अगर पूजा किया जाए तो गलत शक्तियां दूर हो जाती है और अच्छी ऊर्जा का संचार होता है करवा चौथ के दिन अगर आटे का दीपक जलाएं तो उसे पति की लंबी उम्र के लिए जो किया गया व्रत है उसका फल और बढ़ता है ज्योतिष शास्त्र में भी आते का जो दीपक है उसको शुभ माना गया है क्योंकि यह गलत ऊर्जा को समाप्त कर देता है और आपके जीवन में खुशहाली भी लाता है।

See also  धनतेरस 2024: गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त और दिवाली की तैयारी

आटे के दीपक से यमराज का भय होता है दूर

ऐसी मान्यता है कि जब भी सुहागन स्त्रियां करवा चौथ पर आटे का दीपक जलाकर के अगर पूजा करती है तो उनके पति की लंबी उम्र के साथ-साथ उन्हें यमराज की भी पीड़ा से मुक्ति मिलती है मतलब इस दीपक से जो भी किया गया व्रत है यमराज के भय को भी खत्म कर देता है और मृत्यु के समय जो आने वाली कास्ट है उसको भी दूर कर देता है आटे का दीपक खास रूप से दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए भी शुभ है इसीलिए इसे करवा चौथ के समय जालना बहुत ही ज्यादा जरूरी माना गया है।

कैसे बनाएं आटे का दीपक?

करवा चौथ पर आटे का दीपक बनाना बहुत ही आसान है लेकिन इसके पीछे भी कुछ खास नियम होता है जिनका आपको पालन करना चाहिए इस दीपक को तैयार करने के लिए कुछ विधि भी है।

  • आप सबसे पहले शुद्ध गेहूं के आटे में हल्दी को मिला करके एकदम अच्छे से गुट ले हल्दी को इसमें मिलने से इसका पवित्र प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
  • अब आप इस गुथे हुए आटे से एक-एक करके दीपक का आकार बना ले जो दीपक बिल्कुल मिट्टी के दीपक जैसा होना चाहिए जिसमें कि आप घी को डाल सके उसमें इतनी जगह होनी चाहिए।
  • इसके बाद दीपक के लिए आपको शुद्ध देसी घी का ही इस्तेमाल करना है क्योंकि जी के दीपक से घर में हमेशा शुद्धता और समृद्धि आता है।
  • इस दीपक को करवा चौथ की पूजा के समय जल करके प्रज्वलित कर ले और फिर उसके बाद देवी करवा माता से अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए कामना करें।
  • चंद्रमा को आग देने के समय पर इस दीपक को आप छलनी में रख करके चंद्र दर्शन को करें इस प्रक्रिया के समय पति का भी दर्शन करें जिससे की व्रत का पूरा फल मिल सके।

आटे के दीपक से जीवन में आने वाले संकट होंगे दूर

करवा चौथ की पूजा में आते का दीपक इस्तेमाल किया जाता है संकटों को दूर करने के लिए यह बहुत ही मदद करता है ऐसा माना जाता है कि इस दीपक से जो भी किया गया पूजा है आपके घर में किसी भी तरह का गलत ऊर्जा प्रवेश कर ही नहीं सकता है और आपके परिवार में सुख शांति हमेशा बना रहेगा।

अगर आप में से किसी के भी जीवन में कर्ज ,कहासुनी या फिर पारिवारिक कलह जैसी कोई भी समस्या है तो आप आटे का दीपक जलाएं जो की बहुत लाभकारी है खास करके यह दीपक पति-पत्नी के बीच में प्रेम को और भी ज्यादा बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि आटे का दीपक आपके घर में शांति और दोस्ती को बनाए रखने में मदद करता है।

अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी लाभकारी है आटे का दीपक

आटे के दीपक का इस्तेमाल सिर्फ करवा चौथ के दिन ही नहीं किया जाता है बल्कि अन्य अवसरों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर किसी को कर्ज से मुक्ति, नौकरी प्राप्ति, संतान प्राप्ति या फिर कोर्ट कचहरी के मामले में जीत हासिल करना है तो आटे का दीपक आप जलाएंगे तो यह सब समस्या दूर हो सकती है इसके साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बना रहेगा और आपके जीवन में कभी भी संकट नहीं आएगा यह हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *