वाराणसी: काशी के अस्सी घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने स्थाई और अस्थाई चेंजिंग रूम बनाए थे, लेकिन वर्तमान में ये चेंजिंग रूम बदहाली का शिकार हैं। ज्यादातर स्थाई चेंजिंग रूम के दरवाजे टूटे हुए हैं, जबकि कई चेंजिंग रूम पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर रखा है।
हालांकि उच्चाधिकारियों का घाट पर नियमित दौरा होता है, लेकिन कब्जे को हटाने और चेंजिंग रूम की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये चेंजिंग रूम छठ पूजा से पहले बनाए गए थे, लेकिन तब से इनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
महिलाओं को हो रही परेशानी
अस्थाई चेंजिंग रूम की स्थिति भी बेहद खराब है। इन रूम्स के दरवाजे गायब हैं, और कई जगहों पर बोर्ड तक टूटे हुए हैं। इस वजह से महिलाओं के लिए कपड़े बदलना मुश्किल हो गया है। यहां स्नान करने आने वाली महिलाएं सवाल उठा रही हैं कि आखिर उनकी सुविधा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
कब होगी कार्रवाई?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कब्जा किए गए चेंजिंग रूम खाली नहीं कराए गए हैं। अधिकारियों की ओर से हर बार कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन अब तक किसी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि नगर निगम कब तक इन चेंजिंग रूम्स की मरम्मत करता है और इन्हें कब्जामुक्त कर महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी बनाता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।