अमेठी: हरियाणा से शव लेकर जा रही एक एम्बुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण टक्कर में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में कुल 6 लोग सवार थे। तेज रफ्तार और संभवतः वाहन पर नियंत्रण न रहने के कारण हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।









